रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी पूर्वा अग्रवाल को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होने पर राज्यपाल रमेन डेका ने सम्मानित किया। मंगलवार को पूर्वा ने राजभवन में राज्यपाल से सौजन्य भेंट की, जहां उन्हें राज्यपाल ने राजकीय गमछा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
राज्यपाल डेका ने पूर्वा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “पूर्वा अग्रवाल छत्तीसगढ़ की गौरव हैं। उनकी यह उपलब्धि राज्य के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वा जैसी युवा प्रतिभाएं प्रशासनिक सेवाओं में नई ऊर्जा और संवेदनशीलता का संचार करेंगी।
इस अवसर पर पूर्वा अग्रवाल के परिजन—मोहन अग्रवाल, डॉ. अनिता अग्रवाल, आशुतोष सिंघल, शुभम अग्रवाल और अन्य परिजन भी उपस्थित रहे। परिवारजनों ने भी इस गौरवपूर्ण पल को साझा करते हुए राज्यपाल का आभार प्रकट किया।
पूर्वा अग्रवाल की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उम्मीद है कि वे प्रशासनिक सेवाओं में ईमानदारी, निष्ठा और सामाजिक सरोकार के साथ एक मिसाल कायम करेंगी।
