निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
पथरिया- मुंगेली जिला के पथरिया ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुण्डादेवरी में अवैध तरीके से खुले आम हो रही शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के संदर्भ मे ग्रामवासियों द्वारा थाना पथरिया में लिखित आवेदन उचित कार्यवाही हेतु दिया गया है।
प्रस्तुत आवेदनानुसार ग्राम पंचायत मुण्डादेवरी में यशंवत बंजारे, बबलू बंजारे एवं उनकी माता कमला बंजारे पिता / पति स्व. धीराजी बंजारे जो कि अवैध तरीके से शराब गोवा, महुआ,प्लेन इन प्रकार का शराब अवैध तरीके से पिछले 5 वर्षों से बेच रहा है जिसे ग्रामवासियों द्वारा मना करने के बावजूद शराब विक्रय बन्द नही करने की बात कही जा रही लगातार अवैध शराब की बिक्री के चलते ग्राम का महौल खराब हो रहा है।

ग्रामवासियों ने आवेदन के माध्यम से थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि उक्त विषय की परिस्थितियों और समस्याओं को समझते हुए तत्काल इस पर रोक लगाते हुए उचित कार्यवाही करें। उनके द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन किये जाने की बात भी कही गयी है।
अवैध शराब बिक्री से ग्राम के बिगड़ते माहौल को संतुलित करने बिक्री पे प्रतिबन्ध लगाने, शराब कोचियाओं पे कार्यवाही को लेकर अंततः ग्राम की महिलाओं ने मोर्चा सम्भाला और बड़ी संख्या में वे विषय को लेकर लामबन्द हुई। सामाजिक सुधार की दिशा में नारी शक्ति द्वारा की गई इस पहल की बजरंग दल मुंगेली ने भूरी भूरी प्रशंसा की है । उनके प्रसंशनीय कार्यो से प्रभावित होकर इस अवसर पर जिला बजरंग दल के सयोंजक ब्रजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

