

बिलासपुर: अवैध प्लॉटिंग पर नगर निगम का शिकंजा, 25 लोगों को थमाया गया नोटिस
जे के मिश्रजिला ब्यूरो चीफनवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर बिलासपुर। शहर में तेजी से फैलती अवैध प्लॉटिंग पर अब नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद रमेश पटेल द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और नगर निगम की ओर से कार्रवाई की शुरुआत की गई।