रायपुर। छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक बड़ी राहत और उम्मीद की खबर है। बहुप्रतीक्षित अभनपुर-राजिम रेलखंड पर जुलाई महीने से पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है। वहीं, अभनपुर से धमतरी तक ब्रॉडगेज ट्रेन दिसंबर तक दौड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर रेलवे ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
रेल महाप्रबंधक का निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने हाल ही में
-
आरएसडी यार्ड,
-
अभनपुर रेलवे स्टेशन,
-
और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन का निरीक्षण किया।
उन्होंने सुरक्षा इंतजामों, यात्री सुविधाओं और तकनीकी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
अभनपुर-राजिम ब्रॉडगेज का ट्रायल सफल
-
ब्रॉडगेज लाइन का ट्रायल अभनपुर से राजिम तक सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।
-
जबकि अभनपुर से धमतरी तक गेज कन्वर्जन का काम तेजी से जारी है। इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
धार्मिक और पर्यटन स्थलों को मिलेगा ब्रॉडगेज का साथ
यह परियोजना राज्य के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों जैसे
-
राजिम,
-
धमतरी,
-
और अभनपुर को सीधे ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़ देगी।
इससे क्षेत्र में
-
तीर्थाटन,
-
स्थानीय व्यापार,
-
कृषि बाजार,
-
और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।
अभनपुर-रायपुर मेमू सेवा को मिलेगा संबल
फिलहाल रायपुर-अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा घाटे में चल रही है, लेकिन रेलवे को उम्मीद है कि राजिम तक विस्तार से यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा और यह सेवा आर्थिक रूप से भी फायदे में आ सकेगी।
