चंगाई सभाओं पर लगेगी रोक, धर्मांतरण विरोधी सशक्त कानून लाएगी सरकार – HM विजय शर्मा का बड़ा बयान
“भ्रम फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम साय ने एसपी को दी सख्त चेतावनी”
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब धर्मांतरण और चंगाई सभाओं पर सख्ती की तैयारी में है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही धर्मांतरण के खिलाफ देश का सबसे सशक्त कानून लाने जा रही है। शर्मा ने कहा — “चंगाई सभा बंद होनी चाहिए, यह लोगों को भ्रमित करने का तरीका है। जो लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।”
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कई जिलों के एसपी को परफॉर्मेंस को लेकर फटकार लगाई है। शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि जिन अफसरों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, उन्हें सुधार का आखिरी मौका दिया गया है। अगर सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय है।”
वहीं, बिहार चुनाव में भाजपा नेताओं के शामिल होने को लेकर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि “कांग्रेस को पहले यह बताना चाहिए कि राहुल गांधी की पदयात्रा से देश को क्या मिला। भाजपा और एनडीए बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और एनडीए सरकार बनने जा रही है।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा — “अब देखना यह है कि कांग्रेस के नेता वहां जाकर लड़ाई करेंगे या टिकट बेचेंगे। उम्मीद है कि इस बार वे कुछ अच्छा करेंगे।”
गृह मंत्री के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि प्रदेश में धर्मांतरण और चंगाई सभाओं के नाम पर हो रहे आयोजन पर सरकार जल्द ही कानूनी शिकंजा कसने जा रही है।
Author: Deepak Mittal









