कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कुकदुर थाना क्षेत्र के पोलमी घाटी में चलती ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि ट्रक में सवार चालक रामपाल और परिचालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक मध्यप्रदेश के अमलाई से निलगिरी की छिलका लेकर राजनांदगांव स्थित एक फैक्ट्री जा रहा था। जैसे ही ट्रक पोलमी घाटी पहुंचा, उसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि पूरा ट्रक चंद मिनटों में धू-धू कर जलने लगा।
स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रक और उसमें लदा सारा माल पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
आग लगने का कारण अभी अस्पष्ट
कुकदुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ हो सकता है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।
