Shreyas Iyer, IPL Auction 2025: श्रेयस अय्यर पर छप्पड़ फाड़कर बरसा पैसा, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जैसे ही श्रेयस अय्यर पर बोली लगनाीशुरू हुई तो उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खुद से जोड़ा है.

श्रेयस अय्यर ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था.

श्रेयस अय्यर को लेकर टीमों के बीच जबरदस्त रेस देखने को मिली. उन्हें खरीदने की रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स , सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स जैसी टीमें आगे रही. श्रेयस अय्यर को लेकर ये होड़ इसलिए मची क्योंकि वो एक बल्लेबाज होने के साथ टीमों के लिए कप्तानी के भी विकल्प हैं.

चैंपियन कप्तान को मिली नई टीम

श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान आईपीएल में अभी तक काफी सफल रहे हैं. अय्यर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के अलावा दिल्ली की टीम को भी एक बार फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. यानी वह टीम को अच्छे से चलाना जानते हैं, जो इस हाई प्रेशर वाली लीग में हर कोई नहीं कर पाता है. इसके अलावा अय्यर बतौर बल्लेबाज भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. श्रेयस अय्यर आईपीएल में अभी तक कुल 115 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 32.24 के औसत से 3127 रन बनाए हैं. वह 21 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.IPL 2025 Auction: Jos Buttler पर लगी बड़ी बोली, गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये से भर दी झोली


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *