पत्नी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा: पति और दोस्त ने रची थी साजिश, एक्सीडेंट निकला प्लान्ड मर्डर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा — जिले के चिखलाकसा क्षेत्र में एक महिला की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रारंभ में सड़क हादसा समझी जा रही यह घटना दरअसल एक सुनियोजित हत्या निकली। आरोपी और कोई नहीं, बल्कि मृतका का पति निकला, जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा
दल्लीराजहरा पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि 22 मार्च 2025 को मानपुर रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पास स्कूटी दुर्घटना की सूचना मिली थी। स्कूटी पर सवार दो महिलाओं में से बरखा वासनिक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उसकी सहेली मथुरा मंडावी घायल मिली थीं।

घटना की जांच में मोड़ उस वक्त आया जब पास के स्कूल के बच्चों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति सफेद बोलेरो में स्कूल के पास बरखा वासनिक के बारे में पूछताछ कर रहा था। जांच में आरोपी शीशपाल वासनिक की मोबाइल लोकेशन लगातार दुर्ग में दिखी, जिससे पुलिस को गहरी साजिश की आशंका हुई।

पूरी योजना थी पूर्व-नियोजित
जांच में यह सामने आया कि शीशपाल ने अपने दोस्त कयामुद्दीन को ₹60,000 में हत्या की सुपारी दी थी। वारदात के दिन दोनों आरोपी बोलेरो से स्कूल पहुँचे और जैसे ही बरखा स्कूटी से निकली, बोलेरो से स्कूटी को टक्कर मारी गई। गिरने के बाद शीशपाल ने लोहे की रॉड से बरखा के सिर और पीठ पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तकनीकी साक्ष्य बने अहम कड़ी
पुलिस ने आरोपियों से हत्या में उपयोग की गई बोलेरो गाड़ी, लोहे की रॉड, मोबाइल फोन, कॉलिंग लिस्ट और यूट्यूब सर्च हिस्ट्री जब्त की है। मोबाइल में क्राइम स्टोरी और पुलिस से बचने की तकनीकें देखी गई थीं, जिससे स्पष्ट होता है कि हत्या पूरी योजना के तहत की गई थी।

विवाहिक कलह बनी हत्या की वजह
बरखा और शीशपाल की शादी 2016 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। बताया गया कि शीशपाल शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था। बरखा ज़्यादातर मायके में रहती थी और पति के पास लौटने से इनकार कर चुकी थी। इसी विवाद और अलगाव ने शीशपाल को हत्या के लिए उकसाया।

पुलिस की सक्रियता से खुला मामला
इस केस में पुलिस की तकनीकी दक्षता, गहन पूछताछ और सतर्कता ने एक बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

June 2025
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *