बालोद। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि प्रेस क्लब बालोद के अध्यक्ष श्री प्रदीप चोपड़ा जी के पूज्य पिताजी श्री मूलचंद चोपड़ा का दिनांक 12 नवंबर 2024, मंगलवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनका निधन समस्त चोपड़ा परिवार और बालोद क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि सभा की सूचना
स्व. श्री मूलचंद चोपड़ा जी की स्मृति में शोक मिलन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 18 नवंबर 2024, सोमवार को प्रातः 11 बजे महावीर भवन, बालोद में किया गया है। परिवार, मित्र, और समस्त समाज के लोग इस सभा में शामिल होकर स्व. श्री चोपड़ा जी की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करेंगे।
श्री मूलचंद जी चोपड़ा, स्व. गुलाबचंद जी, देवीचंद जी और ज्ञानचंद जी चोपड़ा के बड़े भाई थे। वे सुभाष जी, राजेश जी, और प्रदीप जी चोपड़ा के पूज्य पिताजी थे। उनके निधन से पूरा परिवार गहरे शोक में है और विधि के विधान के आगे नतमस्तक है।
शोकाकुल:
प्रदीप चोपड़ा (अध्यक्ष, प्रेस क्लब बालोद एवं देशबंधु जिला ब्यूरो चीफ, बालोद) एवं चोपड़ा परिवार, बालोद।