निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में आज प्रातः 8:00 बजे से जिले के सभी नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
नगरीय क्षेत्र के सभी मतदाता उत्साहपूर्वक अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सभी वर्गों के मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में दिव्यांग मतदाता चाव सिंह खांडे ने नगर पालिका मुंगेली के मतदान केंद्र क्रमांक 13 पर जाकर अपना मताधिकार प्रयोग किया और साथ ही मतदान के प्रति जागरूकता संदेश दिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से चल रही है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक राम प्रसाद चौहान भी जिला मुख्यालय स्थित बी.आर.साव स्कूल मतदान केंद्र में मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि सभी नगरीय निकायों में प्रातः 10:00 बजे तक कुल 12.54 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा हेतु सेल्फी बूथ भी स्थापित किया गया है, जहाँ “मोर बोट, मोर अधिकार और जागव वोटर” जैसे संदेशों के माध्यम से मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
