जे के मिश्र जिला ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
बिलासपुर रायपुर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला शाखा रायपुर द्वारा दिनांक 7 जून 2025 (शनिवार) को कर्मचारी भवन, रायपुर में एक आपात बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रांतीय महामंत्री उमेश मुदलियार एवं जिलाध्यक्ष पंकज नायक के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर साथियों ने भाग लिया और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 1 मार्च 2025 से 3% महंगाई भत्ता बढ़ाकर कुल 53% किए जाने के बावजूद इसे मई माह की पेंशन में सम्मिलित न किए जाने पर तीव्र रोष प्रकट किया। शासन के वित्त विभाग के निर्देश क्रमांक 18/2025 दिनांक 14/05/2025 के अनुसार यह आदेश जारी किया गया था, किंतु न तो संशोधित भत्ता प्राप्त हुआ और न ही मार्च से मई 2025 तक का एरियर दिया गया।

पेंशनर्स साथियों ने एक स्वर में विरोध व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया कि भारतीय स्टेट बैंक, केंद्रीयकृत पेंशन प्रक्रिया केंद्र, बाल आश्रम परिसर, कचहरी चौक, रायपुर के मुख्य प्रबंधक से भेंट कर यह मांग की जाएगी कि जून माह की पेंशन में संशोधित भत्ता शामिल किया जाए तथा लंबित एरियर (मार्च से मई) शीघ्र अति शीघ्र प्रदान किया जाए।
इसी अवसर पर एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय सदस्यता अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर जिले के लगभग 50 पेंशनर साथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की तथा अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।
इस अभियान में एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें शामिल थे:
पंकज नायक – जिलाध्यक्ष,
उमेश मुदलियार, प्रांतीय महामंत्री सी एल दुबे प्रांतीय सचिव
श्विमल कुंडू – संभागीय अध्यक्ष, विश्वनाथ ध्रुव – उपाध्यक्ष
विजय झा – संरक्षक,
बी.पी. कुरील – कोषाध्यक्ष,
यशवंत भोंसले – महामंत्री
बेनी राम गायकवाड़ – सचिव
सलाहकारगण: वाय.आर. सोनी, राकेश त्रिवेदी, तथा महेश ठाकुर, परमार, आनंद टोप्पो, रमेश पटेरिया, व्ही.के.थावानी एम.आर. चन्द्राकर, राजेश देवांगन, राही रियाज़, निरापुरे, गायकवाड़,एसोसिएशन के महिला प्रकोष्ठ से सुश्री उषा सोनी तथा शिक्षा विभाग से प्यारेलाल सेन अपने साथियों सहित एवं रवि साहू अपने साथियों सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी पेंशनर साथियों ने एसोसिएशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए एकजुटता, सहभागिता और संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। एसोसिएशन की ओर से सभी सम्मानित उपस्थितजनों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।
- आभार व्यक्त बेनी राम गायकबाड़ द्वारा किया गया
