“ऑपरेशन बाज”:अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन करता आरोपी गिरफ्तार,रिमांड पे भेजा गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘आपरेशन बाज’’ चलाकर अवैध नशीले पदार्थ बिक्री एवं तस्करी करने वाले के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली-मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर एस.आर. धृतलहरे से कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लालपुर पुलिस को बीते कल मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में देशी मदिरा शराब रखकर मोटर सायकल से ग्राम सांवतपुर तरफ से कुधुरताल की ओर जा रहा है।

कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम सांवतपुर बिजली ऑफिस के पास पकड़े, जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम प्रहलाद साहू पिता रामसनेही साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुधुरताल थाना लालपुर का होना बताया, जिसके कब्जे से एक ग्रे-कलर के पिट्ठू बैग में 40 पाव व मोटर सायकल के डिक्की में रखे 20 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 60 पाव कीमत 4800 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG-09 JH-0582 कीमत 20,000 रूपये कुल कीमत 24,800 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।


उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता थाना प्रभारी लालपुर, सउनि. रघुवीर राजपूत, आरक्षक तोरन सोनवानी, गुलाब रात्रे, देवेन्द्र नागरे, रमाकांत डहरिया एवं विजय बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

June 2025
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *