छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान बिलासपुर ने 01 दिसम्बर 2024 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य “सही रास्ता अपनाएं: मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” था, जिसका मुख्य संदेश था कि स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के महत्व को समझना और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रबंधन में लोगों का सशक्तिकरण करना।
कार्यक्रम के तहत, संस्था के समस्त स्टाफ और पियर एजुकेटर ने राजीव गांधी चौक में रंगोली बनाई और एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मोनो बनाए। इसके साथ ही, एच.आई.वी. से मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल जलाए गए। ग्राम पंचायत पौंसरी में भी एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों को एच.आई.वी./एड्स के बारे में पाम्पलेट बांटे गए और सेल्फी जोन बनाकर लोगों को इस विषय में जागरुक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, चौक-चौराहों पर लोगों को रेड रिबन बांधकर एच.आई.वी./एड्स के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, सिम्स के एम.एस. डॉ. लखन सिंह और ए.आर.टी. डॉ. रक्षित जोगी को रेड रिबन पहनाया गया और आई.डी.यू. (इंजेक्शन यूजर्स) के लिए सिम्स में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। ए.आर.टी. दवाइयां लेने आने वाले क्लाइंट्स को वायरल लोड टेस्टिंग कराने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा को भी रेड रिबन पहनाया गया, और उन्होंने आई.डी.यू. के लिए चेतना प्रोग्राम आयोजित करने की सलाह दी। पुलिस विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान नशे के शारीरिक नुकसान के बारे में काउंसलिंग की जाएगी।
इस कार्यक्रम में निवेदिता जायसवाल, गणेश श्रीवास, सौरभ चौरसिया, नंदनी सायर, मनीष कौशिक, ब्रिजेश रत्नाकर, रविशंकर बरगाह, प्रियंका कुर्रे, शीतल मोटघरे और समस्त पियर एजुकेटर उपस्थित थे।
