शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
घरघोड़ा!प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ, जितेन्द्र कुमार जैन तथा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में एवं सचिव अंकिता मुदलियार जी के परिपालन में 26 नवंबर राष्ट्रीय संविधान दिवस पर न्यायालय परिसर घरघोड़ा में न्यायालय आय आगंतुकों के साथ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता राकेश बेहरा ,पैरालीगल वॉलेंटियर लवकुमार एवं बालकृष्ण राष्ट्रीय संविधान दिवस के इस दिन के महत्व पर जानकारी दिया गया।
आज के शिविर में भारतीय संविधान की विशेषता एवं महत्व के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता राकेश बेहरा ने यह बताया कि संविधान के निर्माण की आवश्यकता तथा किस तरह भारतीय संविधान हमें हमारे अधिकार प्रदान करते हैं तथा हमारे उपर कर्तव्य भी अधिरोपित करता है।
आज के शिविर में उपस्थित सभी लोगों द्वारा इस अवसर पर डॉ बाबा साहेब अंबेडकर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद समेत उन सभी महापुरुषों को याद किए जिनके अथक प्रयास और अनुभव से हमें हमारा संविधान प्राप्त हुआ।
छात्राओं को नए कानून धारा व किसी भी प्रकार की कानूनी सलाह एवं सहायता पाने के लिए नालसा के निशुल्क टोल फ्री नंबर 15100 एवं महिला हेल्प लाइन नंबर 1091 के बारे में बताया गया।