मुंगेली से अयोध्या के लिए नई बस सेवा शुरू
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली – मुंगेलीवासियों के लिए नवरात्र के दूसरे दिन बड़ी खुश खबरी निकलकर सामने आ रही है। नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने आज “पुष्पराज टूर एंड ट्रेवल्स” द्वारा मुंगेली से अयोध्या के लिए नई बस सेवा शुरू की। यह बस बिलासपुर, मुंगेली, पंडरिया होते हुए प्रयागराज से अयोध्या तक जाएगी। बस का समय: अयोध्या पहुंचने का समय: सुबह 9:00 बजे
अयोध्या से वापसी का समय: दोपहर 1:30 बजे कोच: 2×1 AC स्लीपर है।
इस बस सेवा से श्रद्धालुओं और यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए एक सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।
मुंगेलीवासियों ने नगर पालिका चुनाव के पहले से ही अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा की मांग की थी। स्थानीय नागरिकों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने इस सुविधा को शुरू करने का वादा किया था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। यह सेवा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शुरू की गई है और इसका लाभ धार्मिक व पर्यटन उद्देश्य से यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगा।

रोहित शुक्ला ने दिखाई हरी झंडी
आज मुंगेली से अयोध्या के लिए पहली बस को रोहित शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिंधी समाज के अध्यक्ष प्रताप राय राजेश, देवेंद्र वैष्णव, अभिलाष सिंह, राहुल रूपवानी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छैदईय और मकबूल खान, पार्षद कुलदीप पाटले, अजय साहू, रवि कोसले, जैकी राजेश,उपस्थित रहे।
यंहा होगी बुकिंग

मुंगेली नया बस स्टैंड, बजरंगबली मंदिर के सामने बुकिंग ऑफिस की स्थापना की गई है जिनका सम्पर्क नंबर 9617852839 है। “पुष्पराज टूर एंड ट्रेवल्स” की ओर से सूरज यादव ने बताया कि यह सेवा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है।यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
