न.प.अध्यक्ष शुक्ला के माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित भागवत कथा में हुए शामिल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली – नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत मुंगेली जिले के प्रवास पर थे, जहां उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला की माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भागवत कथा में शिरकत की।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। डॉ महंत के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।
भागवत कथा का आयोजन कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत हुई आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए भी किया गया था, जो सामूहिक संवेदना और पुण्य समर्पण का एक माध्यम है।
इस दौरान उनके साथ बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय सहित महामंत्री अर्जुन तिवारी, जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा सहित थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, चंद्रभान बारमते,दिलीप बंजारा, लक्ष्मी कांत भास्कर, संजय यादव,उर्मिला यादव, जागेश्वरी वर्मा, नगर पालिका के पार्षद गण, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित जिला एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के मिडिया प्रभारी नवनीत शुक्ला ने दी ।
