गुजरात, केरल, पंजाब और बंगाल में उपचुनाव. जानें किसका क्या दांव पर लगा है?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार का शोर थम जाएगा. गुजरात की दो सीटों के अलावा केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.

उपचुनाव को राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव का एक तरह से लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. इसीलिए सियासी दलों ने पूरी ताकत लगा रखी है क्योंकि उपचुनाव की हार-जीत का सियासी प्रभाव राज्य की सियासत पर पड़ेगा?

गुजरात की विसावदर और कदी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, तो पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट और केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट साथ में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, तो केरल में एक दूसरे के खिलाफ किस्मत आजमा रही हैं. ऐसे ही पंजाब और गुजरात की सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

जानें क्यों हो रहे विधानसभा उपचुनाव?

गुजरात की कादी सीट से विधायक करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे. ऐसे ही गुजरात की दूसरी विसावदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने जाने के चलते उपचुनाव है.

केरल की नीलांबुर सीट से लेफ्ट के अगुवाई वाले एलडीएफ से विधायक रहे पीवी अनवर के इस्तीफे देने के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ मतभेदों के चलते पीवी अनवर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते नीलांबुर सीट रिक्त हुई.

पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक रहे गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से खाली हुई है और उपचुनाव हो रहा है. ऐसे ही पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव टीएमसी के विधायक रहे नसीरुद्दीन अहमद के निधन के चलते हो रहा है.

पंजाब में AAP की साख दांव पर लगी?

पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की साख दांव पर लगी है. 2022 में लुधियाना पश्चिम सीट आम आदमी पार्टी जीतने में कामयाब रही थी. गुरप्रीत सिंह बस्सी ‘गोगी’ विधायक चुने गए थे, लेकिन जनवरी में उनके निधन हो जाने के चलते ही लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने अपना सियासी कब्जा बरकरार रखने के लिए अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उतारा है, जो लुधियाना के एक बड़े कारोबारी हैं.

कांग्रेस से पूर्व विधायक भारत भूषण आशु मैदान में हैं, तो शिरोमणि अकाली दल से एडवोकेट उपकार सिंह घुम्मन ने ताल ठोक रखी है. बीजेपी से जीवन गुप्ता किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा अकाली दल (ए) से नवनीत कुमार गोपी मैदान में हैं. लुधियाना पश्चिम सीट का उपचुनाव काफी रोचक हो गया है, आम आदमी पार्टी अपना कब्जा जमाए रखने की जंग लड़ रही है, तो कांग्रेस अपनी खोई ताकत पाने की कवायद में है. बीजेपी और अकाली दल भी पूरी ताकत झोंक रखे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए यह सीट चुनौतीपूर्ण बन गई है.

गुजरात में बना त्रिकोणीय मुकाबला

गुजरात के जूनागढ़ जिले की विसावदर और महेसाणा जिले की कदी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए है. विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया, बीजेपी ने किरीट पटेल और कांग्रेस ने नितिन रणपारिया को मैदान में उतारा है. पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का चुनाव क्षेत्र रहे विसावदर में बीजेपी के सामने कमल खिलाने की चुनौती है क्योंकि 18 साल से बीजेपी यह सीट नहीं जीती है. इस तरह बीजेपी ही नहीं आम आदमी पार्टी की भी साख दांव पर है, तो कांग्रेस अपने दुर्ग को दोबारा से हासिल करने में जुटी हुई है.

महसेणा की कदी सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस के रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी के जगदीश चावड़ा किस्मत आजमा रहे हैं. पीएम मोदी के गृह जनपद में आने वाली कदी सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. इस सीट पर गुजरात की महशूर गायिक काजल महेरिया ने टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने यहां से राजेंद्र चावड़ा को उम्मीदवाद बनाया है. कांग्रेस ने विधायक रह चुके रमेश चावड़ा को टिकट दी है. वे 2017 के चुनाव में करसन भाई सोलंकी से 7746 वोटों से हारे थे. रमेश चावड़ा 2012 से 2017 तक विधायक रह चुके हैं. बीजेपी के सामने अपने दुर्ग को बचाए रखने की चुनौती है, तो कांग्रेस अपनी वापसी करने की जुगत में है.

केरल में एलडीएफ का असल इम्तिहान

केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को 2026 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि लेफ्ट के अगुवाई वाले गठबंधन की साख सबसे ज्यादा दांव पर नीलांबुर सीट पर लगी हुई है. एलडीएफ से विधायक रहे पीवी अनवर ने इसी साल जनवरी में सीएम पिनाराई विजयन से सियासी टकराव के चलते इस्तीफा दे दिया था और ऐलान किया था कि उपचुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, बाद में टीएमसी का दामन थामकर पीवी अनवर उपचुनाव में उतर गए हैं, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी और एलडीएफ के सियासी चक्रव्यूह में जबरदस्त तरीके से घिरे हुए नजर आ रहे हैं.

मुस्लिम बहुल नीलांबुर विधानसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी पीवी अनवर के सामने कांग्रेस ने आर्यदान शौकत को उतारा है, जिनके पिता इस सीट पर विधायक रहे चुके हैं. सीपीआई(एम) के पूर्व विधायक एम स्वराज ने ताल ठोक रही है. बीजेपी ने कांग्रेस से आए हुए मोहन जार्ज पर दांव खेला है. इस तरह से नीलांबुर सीट पर दो बार के विधायक रहे पीवी अनवर फंसे हैं. 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और लेफ्ट दोनों ही नीलांबुर सीट जीतकर सियासी माहौल को अपने पक्ष में बनाने की रणनीति अपनाई है, लेकिन टीएमसी से उतरे पीवी अनवर ने मुकाबले को रोचक बना दिया.

बंगाल में टीएमसी की साख दांव पर लगी

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को 2026 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसके बाद अब विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते कालीगंज सीट का उपचुनाव सभी दलों के लिए साख का सवाल बन गया है. 2021 में टीएमसी से नसीरुद्दीन अहमद ने जीत दर्ज की थी, लेकिन अब उनके निधन के बाद पार्टी ने उनकी बेटी अलीफा अहमद को प्रत्याशी बनाकर उतारा है. बीजेपी से आशीष घोष चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस से काबिलउद्दीन शेख मैदान में हैं. लेफ्ट खुद चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन कर रही है.

कालीगंज विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में माने जाते हैं, लेकिन कांग्रेस और टीएमसी दोनों ही पार्टियों से मुस्लिम प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने आशीष घोष को उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. सीएम ममता बनर्जी कालीगंज विधानसभा सीट हरहाल में जीत दर्ज करनी कोशिश में जुटी है तो बीजेपी और कांग्रेस ने भी पूरी ताकत लगा लगी है. इस तरह से कालीगंज सीट का मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *