बालोद, गुंडरदेही : पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ की ब्लॉक इकाई गुंडरदेही की बैठक मंगलवार को स्थानीय विश्राम भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान के मार्गदर्शन में संभागीय प्रभारी (दुर्ग) हनुमान नायक एवं बस्तर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दिनेश नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए हनुमान नायक और दिनेश नामदेव ने कहा कि पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा और कल्याण हेतु सतत् रूप से प्रयासरत है। महासंघ द्वारा पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में पत्रकार साथियों और उनके परिवार को सहयोग प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि “एक सबके लिए, सब एक के लिए” के भाव के साथ हम पूरे छत्तीसगढ़ में कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर गुंडरदेही के नए पत्रकार सदस्यों का फूल-मालाओं से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष दीपक देवांगन, उपाध्यक्ष संजय रामटेके एवं जिला महासचिव असवन साहू ने किया।
बैठक के दौरान ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें:
ब्लॉक अध्यक्ष: सपना माधवानी
उपाध्यक्ष: दौलत सोनकर
महासचिव: तरुण साहू
सचिव: यादराम साहू
कोषाध्यक्ष: रवि साहू
सह सचिव: ह्रदय सिन्हा
को नियुक्त किया गया।
