IRCTC Vaishno Devi Package: सस्ते में रेलवे करा रही है वैष्णो देवी के दर्शन! जानें टूर पैकेज की कीमत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

IRCTC Vaishno Devi Package: सर्दियों में वैष्णो देवी जाना कई लोग को पसंद होता है। वहां का मौसम बेहद ठंडा होता है और लोगों के लिए मां वैष्णो के दर्शन के साथ-साथ ठंडी जगह पर घूमने जाने का प्लान भी बन जाता है।  अगर आप भी अपनी डेली लाइफ से बोर हो गए हैं या फिर ऑफिस से घर और घर से ऑफिस के सफर से ब्रेक लेने के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का भी प्लान कर सकते हैं।

दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से भारी छूट के साथ माता वैष्णो देवी का दर्शन कराया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने सस्ता टूर पैकेज निकाला है। यात्रियों को आने-जाने, रहने-खाने के साथ-साथ अन्य सुविधा का फायदा बेहद कम कीमत में दिया जाएगा। आइए आईआरसीटीसी के सस्ते टूर पैकेज के बारे में जान लेते हैं।

भारतीय रेलवे का सस्ता टूर पैकेज

भारतीय रेलवे की ओर से वैष्णो देवी टूर पैकेज को IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रेन से आने-जाने के अलावा आपको एक अच्छे होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, इस टूर पैकेज में सुबह का नाश्ता, रात का खाना, कैब सर्विस भी शामिल है। पैकेज की शुरुआती कीमत 6795 है लेकिन बेड ऑक्यूपेंसी के साथ अलग-अलग इस पैकेज की कीमत अलग-अलग हो जाती है।

IRCTC Mata Vaishno Devi Package Tariff

Occupancy Price (Per Person)
सिंगल 10395 रुपये
डबल 7660 रुपये
ट्रिपल 6795 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर 6160 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर 5145 रुपये

यहां से करें पैकेज की बुकिंग

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ये पैकेज माता वैष्णो देवी के नाम से लिस्टेड है। इस पैकेज का कोड NDR01 है। ठहरने के लिए ताज विवांता होटल या उसके समान कोई दूसरा होटल हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप यहां (Maa Vaishno Devi Package) क्लिक कर सकते हैं।Maharashtra Election Results 2024: महायुति के 200 का आंकड़ा पार करने पर भाजपा के मुंबई कार्यालय में पहुंचीं मिठाइयां

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *