जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24 *7 in बिलासपुर
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल और सोने की चैन लूट की वारदात के एक आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष गंधर्व उर्फ दादू (उम्र 19 वर्ष), निवासी शनिचरी बाजार, सरकंडा के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से लूटे गए मोबाइल और सोने की चैन सहित कुल 90,000 रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। जबकि उसका साथी अंकित साहू अभी फरार है, जिसकी तलाश तेज़ी से की जा रही है।

घटना 30 मई 2025 की रात करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है, जब शिक्षक राममूर्ति साहू अपनी ससुराल से लौटते समय चांटीडीह मोड़ के पास मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी दो युवकों ने अचानक झपटमारी करते हुए उनका मोबाइल और गले से सोने की चैन छीन ली और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मनीष गंधर्व को पकड़ा, जिसने पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की और लूटे गए माल की बरामदगी कराई।
इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में प्रभारी प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह, आर विवेक राय, आर विकास यादव, आर संजीव जांगड़े और आर एसके पाटले का योगदान उल्लेखनीय रहा। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी है।
