क्षेत्रीय उद्योगों की बैठक आयोजित, कार्रवाई की चेतावनी
निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली
सरगांव: क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण और पर्यावरण पर इसके घातक प्रभावों को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं, सड़कों पर फैली धूल, और तालाब-नदियों में बढ़ते प्रदूषण से नागरिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लगातार शिकायतों और मीडिया रिपोर्टों के बाद नगर पंचायत सरगांव के अधिकारियों ने विषय को गंभीरता से लिया और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की।
15 दिनों की चेतावनी, अन्यथा कार्रवाई
बैठक में एसडीएम पथरिया भरोसा राम ठाकुर ने बताया कि 6 सितंबर 2023 को उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे। 17 अक्टूबर 2024 को हुई बैठक में उद्योगों ने 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब उन्हें 15 दिनों के भीतर 11 बिंदुओं पर जवाब देने और सुधार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। विफलता की स्थिति में कड़ी कार्रवाई होगी।
तहसीलदार ने दी चेतावनी
तहसीलदार अतुल वैष्णव ने पर्यावरण विभाग को नियमित जांच करने और उद्योगों को नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उद्योगों ने सुधार नहीं किया तो किसी भी जनाक्रोश के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
डीएसपी ने दिखाई सख्ती
डीएसपी डी.के. सिंह ने कहा कि उद्योग संचालकों को मानवता का परिचय देते हुए प्रदूषण पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की और जनता के धैर्य को उनकी सहनशीलता का प्रमाण बताया।
नगर पंचायत का कड़ा रुख
नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने उद्योगों से वृक्षारोपण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि नगरवासियों की परेशानियों को किसी भी स्थिति में नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
पर्यावरण विभाग संदेह के घेरे में
बैठक में उपस्थित पर्यावरण विभाग के सीसी एसके ध्रुवे का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जांच में लापरवाही के आरोपों ने विभाग को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।
सड़क सुरक्षा के लिए निर्देश
एनएचआई और भोजपुरी टोल प्लाजा को सड़क पर फैले धूल, जाम की स्थिति, और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
सम्मानित किए गए अधिकारी और समाजसेवी
बैठक में उत्कृष्ट कार्यों के लिए बिजली विभाग के एई हरिनारायण लहरी और गौ रक्षक ब्रजेश शर्मा को सम्मानित किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित:
एसडीएम पथरिया भरोसा राम ठाकुर, तहसीलदार अतुल वैष्णव, डीएसपी डीके सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू, थाना प्रभारी संतोष शर्मा, और कई जनप्रतिनिधि, उद्योग प्रतिनिधि, व स्थानीय नागरिक।