हिन्छापुर में भव्य विजयादशमी उत्सव: आरएसएस का पथ संचलन और प्रेरक उद्बोधन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- मुंगेली जिले के हिन्छापुर मंडल में आज मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) खंड पथरिया द्वारा श्री विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस पावन पर्व पर हिंदू समाज में पौरुष और पराक्रम का जागरण हुआ, साथ ही संघ ने 100 वर्ष पूर्ण कर 101वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में विश्व शांति एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से कार्यक्रम संचालित किया।

कार्यक्रम कुर्मी भवन हिन्छापुर में दोपहर 2:30 बजे एकत्रीकरण से प्रारंभ होकर 3:00 बजे पथ संचलन के साथ आगे बढ़ा। 4:00 बजे उद्बोधन सत्र में मुख्य वक्ता इंजीनियर एवं हिंदू जागरण मंच के श्री राजीव दुबे ने कहा, “विजयादशमी हमें राम के पराक्रम से प्रेरित कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। हिंदू समाज को जागृत रखें, पंच परिवर्तन अपनाकर व्यक्तिगत अनुशासन से राष्ट्र निर्माण करें। हिन्छापुर जैसे क्षेत्रों में संघ शाखाओं से युवाओं को सेवा भाव सिखाएं।

मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त वरिष्ठ अपर कलेक्टर श्री सत्येन्द्र शर्मा ने उद्बोधन में जोर दिया, “राम कथा अधर्म नाश और धर्म रक्षा सिखाती है। शताब्दी वर्ष में चरित्र निर्माण और सामाजिक एकता पर ध्यान दें, पड़ोसी देशों की घटनाओं से सतर्क रहें। जिले में ऐसे आयोजन समाज को मजबूत बनाते हैं।” अध्यक्षता श्री दिलीप मनहर जी ने की, जिन्होंने समापन में कहा, “शस्त्र पूजन पौरुष जागरण का प्रतीक है।

पंच परिवर्तन से हिंदू समाज को एकजुट करें, सेवा से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं।” उपस्थित प्रमुख लोगों में बहोरन वर्मा (जिला शारीरिक प्रमुख, मुंगेली), सुंदर साहू (जनपद सदस्य), अनिल दुबे (पूर्व जनपद सदस्य), शिव वर्मा, करन सेन, भूषण वर्मा, नारायण वर्मा, टेकू साहू, केदार वर्मा (सरपंच, बदरा ब), लक्ष्मण साहू (जनपद प्रतिनिधि), झुलु वर्मा (सरपंच, पेंड्री) एवं अनुज गृतलाहरे (पूर्व जनपद अध्यक्ष) शामिल रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment