अंशकालीन को पूर्णकालीन कर 50 प्रतिशत जन घोषणा पत्र का करें वादा पूरा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली-स्कूल शिक्षा विभाग में विगत 15 वर्षों से लगातार स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं स्कूल में दे रहे हैं। वे अपनी मांगो को लेकर लगातार शासन प्रशासन से समय समय पर पूर्ण करने की मांग करते आ रहे है उनकी प्रमुख मांग अंश कालीन को पूर्ण कालीन करते हुए नियमतिकरण किया जाए साथ ही जो 50 प्रतिशत जन घोषणा पत्र का वादा है उसे पूरा किया जाए।
अभी शासन के आदेशानुसार स्कूलों के युक्ति युक्तकरण के तहत एक स्कूल को दूसरे स्कूल में मर्ज किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षकों एवं पदस्थ अन्य कर्मचारियों को दूसरे स्कूल में पद स्थापना किया जा रहा है।

परन्तु अभी तक स्कूल सफाई कर्मचारियों के संबंध में किसी भी प्रकार का आदेश शासन द्वारा नहीं किया गया है।उन्होंने संघ के माध्यम से यह मांग किया है कि जिस स्कूल को अन्य दूसरे स्कूल में मर्ज किया जा रहा है।
उस स्कूल के सफाई कर्मचारियों को भी उसी स्कूलों में रखा जाये। जिसके लिए उन्होंने मुंगेली जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है ।

ज्ञापन देने वालों में सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हजारी साहू, उपाध्यक्ष ठगेश्वर साहू (सरगांव), जिला सचिव तिलेश्वर निर्मलकर, मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष युगल किशोर साहू, पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष राकेश साहू, अशोक, देवा तथा अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे

