ताजा खबर
गुजरात में बड़ा हादसा: भरभराकर ढहा 43 साल पुराना पुल, कई वाहन नदी में गिरे, दो लोगों की गई जान, VIDEO लगातार बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर, मदकू द्वीप के एनीकेट जलमग्न, प्रशासन सतर्क कहां जाओगे बचकर! ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरों को गुरूर पुलिस ने घेरा, चोरी के सामान सहित धर दबोचा, तीसरी आंख ने खोला राज सिलाई-कढ़ाई से आगे अब स्वरोजगार तक: छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के लिए श्रम कल्याण केंद्र होंगे और सशक्त छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय: मजदूर परिवारों को रियायती कॉपी, फ्री कोचिंग और सीधा पंजीयन छत्तीसगढ़ सरकार की पहल: खरीफ सीजन में किसानों को मिलेगा स्मार्ट उर्वरक ‘नैनो डीएपी’, कम लागत में बेहतर उत्पादन

Fake Sim Card: फर्जी सिम कार्ड लेने वालों की अब खैर नहीं! AI करेगा नंबर ब्लॉक, DoT ला रहा सख्त नियम, (VIDEO)

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारत में फर्जी सिम कार्ड धारकों पर नकेल कसने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। अब सिम कार्ड वेरिफिकेशन के लिए ‘AI शील्ड’ का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके लिए एक नया इकोसिस्टम डेवलप किया गया है।

दूरसंचार विभाग ने बताया है कि इस नई तकनीक से फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए सिम कार्ड खरीदना असंभव हो जाएगा और यह AI शील्ड यूज़र्स के सिम कार्ड को भी सुरक्षित रखेगा।

दूरसंचार विभाग ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से यह जानकारी साझा की है। DoT ने अपने पोस्ट में बताया, “सिम फ्रॉड के खिलाफ भारत का AI शील्ड। नकली या फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए मोबाइल सिम के दुरुपयोग से निपटने के लिए, दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने ASTR (Artificial Intelligence and Facial Recognition powered Solution for Telecom SIM Subscriber Verification) विकसित किया है जो भारत के दूरसंचार इकोसिस्टम को सुरक्षित, स्मार्ट और धोखाधड़ी प्रतिरोधी बना रहा है। यह सिर्फ प्रौद्योगिकी नहीं है यह कार्रवाई में विश्वास, पारदर्शिता और सुरक्षा है।”

क्या है ASTR? कैसे काम करेगा AI शील्ड?

दूरसंचार विभाग ने दावा किया है कि ASTR एक ऐसा टूल है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़रिए फेस रिकॉग्निशन पर बेस्ड सॉल्यूशन से लैस है। इसमें यूज़र के फेशियल वेरिफिकेशन के ज़रिए टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स को वेरिफाई किया जाएगा। यह तरीका बढ़ते साइबर फ्रॉड को रोकने में बेहद कारगर साबित होगा।

 

अगर किसी ने फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए सिम कार्ड जारी करवाया है तो AI बेस्ड फेस रिकॉग्निशन फीचर उस डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं होने पर सिम कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा।

इस तरह से सब्सक्राइबर डेटाबेस को इस नए AI टूल के ज़रिए चेक किया जाएगा। जितने भी फर्जी डॉक्यूमेंट के ज़रिए सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं उन्हें ब्लॉक करने का काम किया जाएगा।

4.2 करोड़ से ज़्यादा फर्जी सिम कार्ड पहले ही हो चुके हैं ब्लॉक

पिछले दिनों दूरसंचार विभाग ने बताया कि साइबर क्राइम में लिप्त 4.2 करोड़ से ज़्यादा सिम कार्ड को ब्लॉक करने का काम किया गया है। इन सिम कार्ड का इस्तेमाल करके यूज़र्स को कॉल या मैसेज के ज़रिए ठगा जाता था। दूरसंचार विभाग ने संचार साथी पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट किए गए नंबरों की जांच की और उन्हें ब्लॉक करने का काम किया है।

यह नया AI शील्ड सिस्टम भारत के डिजिटल लेनदेन को और सुरक्षित बनाएगा जिससे आम लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिलेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *