रायपुर। DMF घोटाला मामले में ACB/EOW ने दो और आरोपियों माया वारियर और मनोज द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ईडी (ED) की गिरफ्तारी के बाद से जेल में थे। स्पेशल कोर्ट ने 10 मार्च तक दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर ACB/EOW को सौंपा है।
DMF घोटाले में दो दिन पहले ही ACB/EOW ने रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। तीनों को EOW ने रायपुर कोर्ट में पेश कर 6 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन सुनवाई के बाद कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड दी। 6 मार्च तक EOW की टीम तीनों से पूछताछ करेगी।
इससे पहले, सोमवार को कोल घोटाले में रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। यह जमानत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज मामले में दी गई थी।
