निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सी के घृतलहरे , डी.एम.सी. अजय नाथ,एपीसी आइड अशोक कश्यप के मार्गदर्शन में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत संस्था प्रमुख/शैक्षणिक प्रशासन/माता-पिता/अभिभावको के उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजन बीआरसी केंद्र मुंगेली में किया गया ।

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सी के घृतलहरे ,जिला मिशन समन्वयक अजय नाथ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई , APC परिहार, मुंगेली BRC सूर्यकांत उपाध्याय,बीआरपी संजीव सक्सेना ,प्रिया यादव स्पेशल एजुकेटर कौशल पात्रे एवं अरुण कुमार बघेल और मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर उपाध्याय एवं रमेश दास आनंत उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं साथ ही साथ बीआरपी स्पेशल एजुकेटर और मास्टर ट्रेनर के द्वारा 21 प्रकार के दिव्यंयागता को विस्तार से समझाया गया ताकि सभी बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

स्पेशल एजुकेटर कौशल पात्रे के द्वारा विस्तार से अधिगम अक्षमता के बारे में समझाया गया। ताकि सभी बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। अंत में APC IED अशोक कश्यप के द्वारा कार्यक्रम की समापन कर सभी दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उचित परामर्श प्रदान किया गया।
