बिलासपुर (छत्तीसगढ़) — पिकनिक मनाने गए एक रेलवे जूनियर इंजीनियर की रविवार को कोरी डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सत्येंद्र सिंह कंवर (30) के रूप में हुई है, जो रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और मूलतः अंबिकापुर का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को सत्येंद्र अपने पांच दोस्तों — जिनमें तीन युवक और दो युवतियां शामिल थीं — के साथ बिलासपुर के कोटा क्षेत्र स्थित घोंघा जलाशय के कोरी डैम पर पिकनिक मनाने गया था। दोपहर के समय सभी दोस्तों ने डैम में नहाया और कुछ देर बाद बाहर आ गए। शाम को सत्येंद्र फिर से कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए पानी में उतरा।
नहाते समय वह डैम की गहराई में चला गया और डूबने लगा। साथ मौजूद दोस्तों ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया। एक साथी जो तैरना जानता था, उसने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, अंधेरा अधिक होने के कारण रात में सफलता नहीं मिल सकी। सोमवार सुबह पुनः तलाश शुरू की गई, जिसके बाद सत्येंद्र का शव पानी में तैरता हुआ मिला।
