बालोद। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने मंगलवार को आमापारा स्थित जिला ग्रंथालय बालोद का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रंथालय के अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, ग्रुप डिस्कशन हॉल, कार्यालय कक्ष, शौचालय एवं ऊपरी मंजिल के अध्ययन क्षेत्र समेत सभी हिस्सों का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रंथालय प्रभारी व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप समुचित मात्रा में नवीनतम पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वाई-फाई सुविधा, वाटर कूलर, भवन के जीर्णोद्धार और जरूरी बुनियादी सुविधाओं के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, पाठ्य सामग्री की उपलब्धता और ग्रंथालय की मौजूदा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीएससी, नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं से संबंधित किताबें उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि छात्र-छात्राओं की मांग के अनुरूप पुस्तकें जल्द मुहैया कराई जाएं।
इस दौरान उन्होंने अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को निर्देशित किया कि ग्रंथालय के समुचित संचालन हेतु राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाए। आदेश मिलते ही अनुराग त्रिवेदी को कार्यभार ग्रहण कर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने ग्रंथालय की स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए स्वीपर व भृत्य की तैनाती की आवश्यकता जताई और इसे जल्द सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रंथालय जैसी शैक्षणिक संस्था को सुव्यवस्थित और छात्रों के लिए उपयोगी बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के अंत में कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को नियमित रूप से ग्रंथालय का निरीक्षण कर सुविधाओं को अपडेट रखने और सभी निर्माण व मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट: दीपक मितल, प्रधान संपादक, छत्तीसगढ़
