रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने NCC के एरो मॉडलिंग, घुड़सवारी और सेक्शन अटैक प्रदर्शन की तारीफ की। X पोस्ट में सीएम साय ने कहा, एनसीसी एक ऐसा संगठन है, जो युवाओं को अनुशासन सीखाता है, उन्हें साहसी बनाता है और निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी लोगों में राष्ट्रप्रेम को सींचता है, साथ ही युवाओं को सुरक्षाबलों में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करता है। NCC का ध्येय वाक्य ही है – एकता और अनुशासन।
आज राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 76वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर शानदार एरो मॉडलिंग, घुड़सवारी और सेक्शन अटैक प्रदर्शन का साक्षी बना। गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटों को परेड करते हुए देखना बड़ा ही सुखद होता है। मैं सभी कैडेटों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देता हूँ।