आरंगः सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय आरंग में बाल दिवस बाल मेला के रूप में मनाया गया। शाला संसद के बच्चों को अतिथि बनाया गया। उनके द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा शाला संसद बाल कैबिनेट के बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बाल कैबिनेट की शाला नायिका सरस्वती ने ऐसे पल को ऐतिहासिक करार देते हुए शाला के उत्तरोत्तर विकास की बातें कहीं। शिक्षकों द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम हाल में प्रवेश करते ही समस्त बच्चों का तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर शाला के समस्त शिक्षकों द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप लोधी ने समस्त पालकों से संपर्क कर बाल भोज करने का निर्णय लिया गया समस्त बच्चों पालकों को भोज कराया गया।
इस अवसर पर प्रधान पाठिका देवकुमारी यादव ने कहा बाल मेला को त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है ऐसे कार्यक्रम की महती आवश्यकता है, जिससे बालक पालक शिक्षक सभी एक साथ काम कर सकें जिससे शाला की प्रगति आवश्यक है। अनूपनाथ योगी अध्यक्ष सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय ने कहा यह ऐसा अवसर है। जिसमें हम अपने पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू को याद करते हुए उनके प्रगति के राहों पर आगे बढ़े और भारत को सोने की चिड़िया बनाने में अग्रसर हों। इस अवसर पर सभी कक्षा के बच्चों का खेल कूद रखा गया जिसमें पी.पी.-1 बोतल दौड़ में प्रथम वेदांत द्वितीय खिलेश रहे। पी.पी.-2 में मेंढक दौड़ में प्रथम रितिका, द्वितीय योगेश्वर लोधी, पहली में झील-झपट्टा रखकर दौड़ में प्रथम तेजस, शांति, द्वितीय निखिल, दीपिका, दूसरी में सर में बोतल रख कर खेल में प्रथम दीपिका, द्वितीय महावीर, तीसरी में रिले रेस में प्रथम कोमल, दिव्यांश, द्वितीय एकदंत, शिवानी, चैथी में लंगडी दौड़ प्रथम राहुल, द्वितीय भोपेश, पांचवी में रस्सी कूद में प्रथम दीपिका, द्वितीय भारती, छठवीं में रस्सी कूद में प्रथम मोहित, द्वितीय लक्की, सातवीं में रस्सी कूद में प्रथम श्रेया, द्वितीय बबीता, कबड्डी बालक में महेश्वर दल प्रथम, तम्रराज यादव दल द्वितीय, कबड्डी बालिका में सरस्वती दल प्रथम, मिथिलेश्वरी दल द्वितीय रहे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में सुनीता लोधी, सुमन लता योगी, उमेश नाथ योगी, हेमा पुरांडे, भावना साहू, दीपमाला पटेल, योगेश लोधी, दीपिका जलक्षत्री, मनीष देवांगन, केसरी साहू, कुसुम यादव, रेखा रानी देवांगन, बिनु जलक्षत्री, हेमीन लोधी का सहयोग सराहनीय रहा।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर