रायपुर/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती और आदिवासी बहुल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 83 गांवों को अब हाई-स्पीड 4G इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय विधायक रेणुका सिंह के अनुरोध पर लिया है, जो “डिजिटल इंडिया” मिशन को ग्रामीण स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
त्वरित कार्रवाई और सर्वेक्षण
विधायक रेणुका सिंह द्वारा क्षेत्र की डिजिटल कनेक्टिविटी की कमी को उजागर करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने दूरसंचार विभाग को सर्वेक्षण का निर्देश दिया। सर्वेक्षण के आधार पर 83 गांवों को 4G सैचुरेशन योजना और LWE Phase-1 Upgradation परियोजना में शामिल किया गया है।
डिजिटल असमानता का पता चला
रायगढ़ जिले के सीमावर्ती इलाकों के सर्वेक्षण में पता चला कि 27 गांवों में पहले से 4G नेटवर्क था, जबकि अन्य गांवों में इसकी कमी थी। अमृतपुर, गरनई, नेवादिह, नटवाही, सोनहारी सहित कई अन्य गांवों में अब 4G सेवा विस्तार का काम शुरू हो चुका है।
विधायक ने व्यक्त किया आभार
विधायक रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद करते हुए कहा, “चुनाव के दौरान मैंने हर गांव को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने का वादा किया था, आज वह संकल्प पूरा होते देख खुशी हो रही है।”
ग्रामीण जीवन में होगा बड़ा बदलाव
इस सेवा विस्तार से क्षेत्र के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा, किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल भुगतान व ई-कॉमर्स से जुड़ने का लाभ मिलेगा। यह डिजिटल सशक्तिकरण क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को नई गति देगा।
भविष्य में और गांव जुड़ेंगे
आगामी चरण में आनंदपुर, घटमा, भुमका, नारायणपुर, कछाड़ी, मेंड्रा और पटपरटोला जैसे गांव भी इस योजना में शामिल किए जाने की संभावना है।
संचार मंत्रालय की सक्रिय भूमिका
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में संचार मंत्रालय पूरे देश में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है, और यह निर्णय उस प्रयास का हिस्सा है।
