रायपुर में सबसे अधिक केस, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
रायपुर, 19 जून 2025।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 10 मरीज रायपुर जिले से, जबकि 1 मरीज बिलासपुर जिले से सामने आया है।
सक्रिय मामलों की संख्या 55 पहुंची
कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कुल 55 सक्रिय कोरोना केस हैं। इनमें से:
-
43 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं
-
12 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं
94 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
राहत की बात यह है कि अब तक 94 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं और आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
चार जिलों में एक्टिव केस
प्रदेश के चार जिलों में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं। विभाग ने इन जिलों में सैंपलिंग, ट्रेसिंग और निगरानी तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील:
यदि किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और कोविड जांच कराएं। टीकाकरण और सावधानी ही बचाव का सबसे बेहतर तरीका है।
