छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में होटल स्वर्ण में अनमोल फाउंडेशन रायपुर व सिविक कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप” चेन्नई (www.cag.org.in) के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत् उपभोक्ताओं ( घरेलु ,वाणिज्यिक,लघु और मध्यम उद्यम) की क्षमता वृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर रूप में डॉक्टर एकता लंगेर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्युत उपयोगिता व उसके महत्व को विस्तार से बताया कि आज हमारे जीवन मे विद्युत एक अहम हिस्सा है । इसके बिना हम कोई कार्य नहीं कर सकते । किचन से लेकर आफिस तक का हर एक काम मे बिजली का सहयोग होता है । इसकी न होने की कल्पना मात्र से ही लोग सहम जाते हैं । पूरा विश्व विद्युत बचत व नए स्रोतों के सम्बंध में चिंतित है और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगा हुआ है ।उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि हम सबका दायित्व है कि हम बिजली का संरक्षण एलईडी बल्ब लगा व जरूरत पर ही विद्युत उपयोग करने का आवाहन किया साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ लेकर पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने पर बल दिया । उन्होंने सीएजी व अनमोल फाउंडेशन के कार्यों की काफी सराहना की व हर सम्भव कार्यक्रमों में मदद का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएजी चेन्नई के रिसर्चर मनिकनन्दन जी ने छत्तीसगढ़ में बिजली व्यवस्था व उसके ढांचा, घरेलू व व्यावसायिक टैरिफ प्लान , पी एम सूर्यघर योजना, कृषि सोलर पम्प तथा स्टार रेटिंग के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से जानकारी साझा की और प्रतिभागियों के सवालों के जबाब भी दिए ।
अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने कार्यक्रम के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सीएजी यह कार्यक्रम भारत के 6 राज्यों में संचालित कर रही है तथा चेन्नई में विगत कई वर्षों से उपभोक्ताओं के हितार्थ कार्य कर रही है । छत्तीसगढ़ में अनमोल फाउंडेशन के साथ मिलकर अलग अलग जिलों में उपभोक्ताओं को जागरुक करने क्षमता विकास करने के लिए बैठक , कार्यशाला व सेमिनार के माध्यम से कार्य कर रही है इसकी जानकारी दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार व सुविधाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की व कंज्यूमर फोरम व विद्युत नियामक आयोग के कार्यों व दायित्व के सम्बंध में बताया ।
कार्यक्रम को शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सुरेश शुक्ला द्वारा अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत फूलों के गुस्ता भेंटकर किया साथ ही अतिथियों का परिचय दिया । कार्यक्रम के अंत मे स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान भी किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभागियों की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया ।
संकलनकर्ता – प्रभात मोहंती