24 अप्रैल से सभी ग्राम पंचायतों में बैंकिग एवं डिजिटल सेवा का होगा शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डा. अम्बेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा, दी बधाई एवं शुभकामनाएं

10 ग्राम पंचायतों को प्रदान किया गया प्रतिकात्मक ओएमयू पत्र

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- शासन के निर्देशानुसार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को जिले में सामाजिक समरसता के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल से बैंकिंग एवं डिजिटल सेवा का शुभारंभ करने की घोषणा की।

उन्होंने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की जयंती की जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र की स्थापना की जा रही है, जहां 24 अप्रैल से आमजनों को बैंकिंग, डिजिटल सेवा, जन्म-मृत्यु, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि की सुविधा मिलेगी। इसके लिए ग्राम पंचायतों में सुव्यस्थित भवन की सुविधा की गई है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना का पैसा भी ग्राम पंचायतों से ही मिलेगा। कार्यक्रम में 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं च्वाईस सेंटरों के व्हीएलई को प्रतिकात्मक ओएमयू पत्र प्रदान किया गया।


मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा किया जा रहा है। हमारी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में हमने मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर लिया है, इनमें पीएम आवास, किसानों, माताओं व बहनों को महतारी वंदन योजनांतर्गत प्रतिमाह 01 हजार रूपए देने सहित श्रीरामलला दर्शन योजना, पीएससी घोटाला की जांच, कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रूपए देने की घोषणा शामिल है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री साय ने घटते जल स्तर पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को जल बचाने और जल के दुरूपयोग नहीं करने के लिए जागरूक होना होगा। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पात्र लोगों का सर्वे कराकर आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया। गृहमंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री विजय शर्मा ने ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल से बैंकिंग एवं डिजिटल सेवा शुरू करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

जनदर्शन सभाकक्ष में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव, एसडीएम मुंगेली पार्वती पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोहले ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्हांने कहा कि आमलोगों को सुविधा देने के लिए ग्राम पंचायतों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक मोहले ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए अभी सर्वे चल रहा है। उन्होंने आवास योजना का पात्रतानुसार लाभ लेने के लिए आमलोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने जल का संरक्षण करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी जल को नहीं बचाएंगे, तो आगे की स्थिति में पानी का स्तर और नीचे चला जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का जीवन संघर्ष दो चीजों संवेदना और स्वयंवेदना पर आधारित है। बाबा साहेब ने अपने समय में कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाया। उन्होंने कहा कि हम सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं और सबसे बड़ा संविधान यहां है। इस संविधान के शिल्पी बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि हम अपनी स्थितियों को सुधारने के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उसका केवल शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है। यह बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की शिक्षा है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी संबोधित किया और बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, बड़ी संख्या में आमलोग मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *