जे के मिश्र / बिलासपुर, विकासखण्ड बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी(स), सेवती, नगपुरा, कुआ एवं खम्हारडीह में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम एवं वन सुरक्षा समितियां कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिल्हा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उचित मूल्य दुकान का आबंटन ऐसे सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूह को किया जाएगा, जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत हो। आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिल्हा में सीलबंद बॉक्स में जमा किया जावेगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक महिला स्व सहायता समूह एवं प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार के जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा तीन माह का बैंक स्टेटमेंट एवं कार्य अनुभव आदि प्रस्तुत करना होगा। राशन दुकान संचालन हेतु समूह एवं समिति का सहमति सहित प्रस्ताव देना होगा जिसमें समिति के कार्यक्षेत्र का भी उल्लेख हो। आवेदन पत्र एवं लिफाफे के ऊपरी भाग में जिस पंचायत के लिए आवेदन किया गया है उस पंचायत का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। पूर्ण दस्तावेज के अभाव में प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। दुकान आबंटन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व बिल्हा में सम्पर्क किया जा सकता है।