बिलासपुर: जिले में अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे के खिलाफ नगर निगम का अभियान तेज हो गया है। निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोनी थाना क्षेत्र में स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री के पास अवैध कब्जे के तहत बनाई गई दुकानों को हटाने पहुंची निगम टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दो दुकानें बनाई गई थीं। नगर निगम की टीम जब इन्हें तोड़ने पहुंची, तो कुछ स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए निगम कर्मचारियों से झगड़ा किया और धक्कामुक्की भी की।
स्थिति को तनावपूर्ण होता देख, बल की कमी के कारण निगम की टीम को कार्रवाई अधूरी छोड़नी पड़ी। अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया कि विरोध के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा। हालांकि, जल्द ही पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध कब्जे के खिलाफ दोबारा कार्रवाई की जाएगी।
मामले में यह भी सामने आया है कि जिस जमीन पर दुकानें बनी थीं, उस पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर था। इसके बावजूद निगम टीम ने कार्रवाई करने की कोशिश की, जिससे विवाद और बढ़ गया।
निगम के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम ने बिना सही प्रक्रिया का पालन किए कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे यह विवाद खड़ा हुआ। पुलिस बल के साथ होने वाली अगली कार्रवाई को लेकर प्रशासन सतर्क है।23 नवंबर को होगा रामसेतु मार्ग का लोकार्पण, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शिरकत
जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स24*7in बिलासपुर