फर्जी दस्तावेज से जमीन की बिक्री, 4 महिलाएं समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की सख्त कार्रवाई, न्यायालय ने सभी को रिमांड पर भेजा
बिलासपुर: जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर हिस्सेदारों की जमीन बेचने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है। सभी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मामला पेंडारी क्षेत्र की रहने वाली मुन्नीबाई की शिकायत से जुड़ा है। मुन्नीबाई ने बिल्हा थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि ग्राम हरदीकला टोना, खसरा नंबर 12/1, रकबा 0.3550 की जमीन, जो बाबूलाल, श्यामलाल भारद्वाज, भैया लाल, सुखम, गुलाबा, पार्वती और कविता के नाम दर्ज थी, को फर्जी मुख्तारनामा बनाकर किसी अन्य के नाम बेच दिया गया। शिकायत के अनुसार, श्यामलाल ने अन्य हिस्सेदारों के साथ मिलकर मुन्नीबाई के नाम से फर्जी मुख्तारनामा तैयार कराया और इस जमीन को नंदिता राउत को 3.09 लाख रुपये में बेच दिया।
विशेषज्ञों की पुष्टि के बाद हुई कार्रवाई
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दस्तावेजों के हस्ताक्षर और अंगुल चिह्न की जांच रायपुर स्थित विशेषज्ञों से करवाई गई। परीक्षण में विवादित दस्तावेज पर मौजूद अंगुल चिह्न सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें श्यामलाल भारद्वाज (सिरगिट्टी), भैया लाल भारद्वाज (नगपुरा सिरगिट्टी), बाबूलाल भारद्वाज, कविता भारद्वाज, गुलाबा बाई धृतलहरे, मुन्नी बाई उर्फ सुरूज कुमारी चतुर्वेदी (पेंडारी मस्तूरी), और पार्वती टंडन (जरहाभाठा) शामिल हैं।कोनी थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा विवाद, निगम की कार्रवाई पर लोगों ने जताई आपत्ति. . . . सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर तोड़ी गई दुकानें, कार्रवाई के दौरान बढ़ा तनाव
पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब इस प्रकार की धोखाधड़ी के अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है और आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जे.के. मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

Author: Deepak Mittal
