आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनी आरसीबी की टीम इस वक्त जश्न मातम में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ी।
जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भगदड़ में 7 लोगों की मौत की खबर। वहीं, 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे हुए हैं।
