धमतरी/रायगढ़। छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक कार पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना रायगढ़ जिले में हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक से गिरकर दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
धमतरी में शादी से लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार
धमतरी जिले के ग्राम बेलरगांव निवासी देवांगन परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर दुर्ग से घर लौट रहा था। दुधावा मोड़ के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में प्रेमा देवांगन और उनके बेटे रॉबिन देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगरी सिविल अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है।
रायगढ़ में हरीहाट मेला देखकर लौटते समय हादसा
दूसरी घटना रायगढ़ जिले की है, जहां तेज रफ्तार बाइक से गिरकर तीन लोग घायल हो गए थे। इनमें से दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब युवक रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के गांव में लगे हरीहाट मेले से लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान
-
गजानंद सारथी (17), निवासी मिलूपारा
-
जगदीश राठिया (28), निवासी कांटाझरिया चिमटापानी
पुलिस दोनों हादसों की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।
