विहिप बजरंगदल के जिला संयोजक ब्रजेश शर्मा के नेतृत्व मे दर्जनों गौ वंश की बची जान
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- बीती मध्यरात्रि वाहन माजदा क्रमांक सीजी 10 ए.एल 8328 के चालक राजू मानिकपुरी पिता मुन्ता मानिकपूरी उम्र 45 वर्ष निवासी बरतोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ,कलेश्वर कोशले पिता भागवत कोशले उम्र 56 वर्ष निवासी मुडपारा पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा छ.ग.व धर्मेन्द्र सतनामी पिता लब्धी सतनामी निवासी मुड़पार थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा छ.ग. वाहन माजदा कमांक सीजी 10 ए.एल 8328 में 12 नग मवेशी गाय को बिना चारा-पानी के ठूस ठुसकर कुरतापूर्वक भरकर कत्लखाना से जा रहे थे।

जिसे ग्राम बेवरा चार रोड में रोकने पर आरोपी धर्मेन्द्र सतनामी वाहन से कूदकर भाग गया एवं वाहन में भी और आरोपीगण राजू मानिकपुरी एवं कलेश्वर कोशले को कार्यवाही हेतु लाकर पुलिस चौकी मारो में लिखित आवेदन देकर सौपा गया आरोपीगण द्वारा धारा छ.ग. पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 पूर्वमो की एक्ट की धारा 66/192 का अपराध करना पाय जाने से अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया इस गौ तस्करी को पकडने मे बरेला निवासी अभय सिंह की पुरी टीम नवागढ निवासी रमेश यादव की पुरी टीम व सरगांव निवासी ब्रजेश शर्मा की पुरी टीम मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि गौ तस्करी की सूचना पर विहिप बजरंग दल के जिला संयोजक ब्रजेश शर्मा तत्काल अपने युवा साथियों के टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी करते हुए तस्करी कर रहे वाहन को रोका गया।

ब्रजेश ने कार्यवाही हेतु इसकी लिखित शिकायत थाना मारो में की गई जिसमें उन्होंने बताया कि वाहन चालक जो गौ तस्करी में लिप्त था ने उनकी टीम को आते देख गाड़ी की गति तेज कर उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश भी की गई पर वो नाकामयाब रहा और गौ सेवको ने उन्हें पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया। ब्रजेश शर्मा और गौ सेवको की तत्परता से दर्जन भर गौ वंश की जान बच गयी।
