रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों के खिलाफ जारी कड़ी कार्रवाई के तहत रविवार, 8 जून को फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में छाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में छाल पुलिस की कार्यवाही
छाल, धरमजयगढ़ और घरघोड़ा थाना क्षेत्रों में तड़के दबिश देते हुए कुल 19 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी मारपीट, आबकारी उल्लंघन और अन्य आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार थे।
वारंटियों की गिरफ्तारी से बढ़ा सुरक्षा का भरोसा
पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, एसआई मदन पाटले, हेड कांस्टेबल शंभू पाण्डेय, शंकर क्षत्री और अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। सभी ने पूरी मुस्तैदी और संयम से कार्यवाही को अंजाम दिया।
अपराधियों के खिलाफ सख्ती से आम जनता में बढ़ा विश्वास
पुलिस की इस सतत कार्रवाई से जिले के आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है, वहीं अपराधियों के मन में डर का माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन ने इस अभियान को भविष्य में भी जारी रखने का भरोसा दिलाया है।
