16 क्विंटल गांजा आग में राख! दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई से नशे का नेटवर्क हिला”
दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 क्विंटल गांजा समेत भारी मात्रा में नशीले पदार्थों का नष्टीकरण किया। भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई क्षेत्र में सुरक्षा मानकों के तहत यह कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ड्रग्स डिस्पोज़ल समिति ने 1620 किलो गांजा, गांजे के पौधे, 277 ग्राम हेरोइन, 214 ग्राम ब्राउन शुगर, करीब दो लाख नशीली टैबलेट और 76 हजार से ज्यादा कैप्सूल नष्ट किए। इसके अलावा हजारों सीरप और इंजेक्शन भी नष्ट किए गए।
यह पूरा अभियान पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप चलाया गया। पुलिस का कहना है कि यह कदम नशे के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार है और युवा पीढ़ी को इसकी जकड़न से बचाने की दिशा में बड़ा संदेश है।

Author: Deepak Mittal
