यूजर्स के फेवरेट इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp की सर्विसेज में दिक्कत आ रही है। कई सारे ग्लोबल यूजर्स ने वॉट्सऐप वेब वर्जन में हो रही गड़बड़ी को रिपोर्ट किया है। डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार 57 पर्सेंट यूजर्स ने वॉट्सऐप वेब में आ रही प्रॉब्लम को रिपोर्ट किया है।
वहीं, 35 पर्सेंट यूजर्स ने ऐप में हो रही परेशानी की शिकायत की है। इस ग्लोबल आउटेज के चलते वॉट्सऐप पर्सनल और बिजनेस अकाउंट के यूजर्स वॉट्सऐप वेब से मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं। इस आउटेज के बारे में फिलहाल मेटा की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
युूजर्स ने शेयर किए मजेदार मीम
वॉट्सऐप डाउन होने पर यूजर्स ने X पर कई मजेदार मीम शेयर किए। वहीं, कुछ यूजर इस आउटेज से काफी नाराज भी दिखे। आप X पर वॉट्सऐप डाउन से जुड़े कुछ पोस्ट्स को यहां देख सकते हैं:संभल हिंसा: 4 लोगों की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल, स्कूल-इंटरनेट बंद, कमिश्नर बोले- उपद्रवियों ने चलाईं गोलियां