(विक्की सोनी) : कांकेर जिले के डुमाली गांव के समीप पहाड़ी इलाके में तेंदुओं का झुंड दिखाई दिया है। राहगीरों ने इन तेंदुओं को चहल कदमी करते हुए देखा और इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
तेंदुओं की मौजूदगी से आसपास के ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल व्याप्त हो गया है।
लोगों का कहना है कि इन पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह से तेंदुओं का आना पहले कभी नहीं देखा गया था। ग्रामीण अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और वन विभाग से उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इलाके की जांच की जाएगी और तेंदुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचा जा सके।
