Parliament Winter Session: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद चुनी गई हैं. शपथ ग्रहण के दौरान प्रियंका गांधी अंदाज बेहद खास रहा.
उन्होंने हाथ में संविधान की लाल किताब ले रखी थी, साथ ही वही हमेशा की तरह साड़ी में नजर आईं. लेकिन इस बार उनकी साड़ी कुछ खास थी.उन्होंने इस खास मौके के लिए केरल की पारंपरिक कसावु साड़ी चुनी. जिसे पहनकर प्रियंका गांधी संसद पहुंचीं. कई लोगों को उन्हें देखकर उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद आ गई. जिन्हें भी अक्सर पारंपरिक साड़ियों में देखा जाता था. अपनी दादी इंदिरा गांधी के समान दिखने और बोलने के तरीके के कारण अक्सर उनकी तुलना की जाती है.
दशकों में पहली बार हुआ ऐसा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर अपनी रैलियों के दौरान भारतीय संविधान की एक लाल रंग की प्रति लेकर चलते नजर आते हैं, जिसे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से “संविधान की रक्षा” करने के लिए एक आंदोलन का हिस्सा कहते हैं. यह दशकों में पहली बार है कि नेहरू-गांधी परिवार के तीनों सदस्य – सोनिया, राहुल और प्रियंका – अब संसद में हैं.
पूरा परिवार रहा मौजूद
प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थी, तब उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद थे. इस दौरान उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा भी संसद पहुंचे थे.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
शपथ ग्रहण के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्य निष्ठा से यह शपथ लेती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगी और जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी. जय हिंद.’
पहली बार बनीं सांसद
ये पल प्रियंका गांधी के लिए एक ऐतिहासिक पल था क्योंकि वह पहली बार लोकसभा में सदस्य के रूप में शपथ ले रही हैं. बता दें कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 4,10,931 वोटों के भारी अंतर से हराया है.
बड़े अंतर से जीत की हासिल
प्रियंका गांधी को 6,22,338 और सत्यन मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास 1,09,939 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हालिया लोकसभा चुनाव में 3.65 लाख वोटों से वायनाड में जीत दर्ज की थी. जबकि उनकी बहन प्रियंका गांधी ने 4,10,931 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
क्यों हुआ था उपचुनाव?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर विजय प्राप्त की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने लोकसभा में रायबरेली सीट से प्रतिनिधित्व करने का निर्णय लिया. इस फैसले के बाद वायनाड सीट खाली हो गई, जिस पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.Potato Peel Chips: आलू के छिलके से बनाएं टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स, जानें बनाने आसान विधि