जे. के. मिश्र, जिला ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स, 24*7 in बिलासपुर
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस और एससीयू की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी विवेक शुक्ला, पिता राजेश शुक्ला (31 वर्ष), जो करगी रोड, कोटा का रहने वाला है, लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 8 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शहर के कई इलाकों जैसे मंगला चौक, डॉक्टर कॉलोनी, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, गुलाब सिंह प्लाजा, उसलापुर रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों से बाइक चोरी की थी। बरामद मोटरसाइकिलों में एचएफ डीलक्स, सुपर स्प्लेंडर, पैशन प्रो, सीडी डीलक्स और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट शामिल हैं।
जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इनमें हीरालाल लहरे, पिता श्याम रतन (25 वर्ष), निवासी परसदा, थाना सकरी, और ओमप्रकाश कुर्रे, पिता महाजन (42 वर्ष), निवासी छाता, थाना लालपुर, जिला मुंगेली शामिल हैं।
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश जायसवाल, एससीयू प्रभारी अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की घटनाओं को कबूल किया। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
