कवर्धा में भाजयुमो अध्यक्ष के दौरे पर हंगामा, कांग्रेस का काला झंडा प्रदर्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के पहले कवर्धा दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस का कहना है कि यह विरोध टिकरिया पर लगे महिलाओं से जुड़े आरोपों के विरोध में किया गया था। पार्टी का दावा है कि प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों से उतरकर मारपीट और अभद्रता की।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वहीं मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई। बताया जा रहा है कि एक कैमरा पर्सन की कनपटी पर चोट आई, जिसकी तस्वीरें एक महिला पत्रकार ने साझा कीं।

घटना के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment