यूजीसी ने 101 विश्वविद्यालयों को ओपन और डिस्टेंस लर्निंग की मंजूरी दी, 15 अक्टूबर तक होगा प्रवेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए देशभर के 101 उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रम संचालित करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी जुलाई-अगस्त 2025 से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए दी गई है।

इस संबंध में यूजीसी ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को प्रवेश स्तर की योग्यता, प्रवेश प्रक्रिया, कार्यक्रम की अवधि (न्यूनतम और अधिकतम सीमा), क्रेडिट की संख्या और अन्य सभी मानकों का पालन यूजीसी की अधिसूचना 2014, उसके संशोधनों तथा यूजीसी (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स एंड ऑनलाइन प्रोग्राम्स) विनियम, 2020 के प्रावधानों के तहत करना अनिवार्य होगा।

आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी संस्थान 15 अक्टूबर 2025 तक ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित करें। साथ ही, प्रवेश से संबंधित सभी आंकड़े निर्धारित समयावधि में डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (DEB) के वेब पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।

यूजीसी की 578वीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों को प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, और यात्रा एवं पर्यटन जैसे विषयों में स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम ओडीएल या ऑनलाइन मोड के तहत चलाने के लिए एआईसीटीई (AICTE) से पूर्व अनुमोदन या एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment