रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम शहर में यातायात पुलिस ने “एक दिवस, एक रोड अभियान” के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। अभियान मोचीपुरा से हकीमवाड़ा, काजीपुरा और शेरनीपुरा तक चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई और दुकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि आगे से सड़क पर गाड़ियां खड़ी न करें।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और उप पुलिस अधीक्षक यातायात आनंद स्वरुप सोनी के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम चौंगड़, सूबेदार अनोखीलाल परमार और यातायात थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान मोचीपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग की गई, जहां 3 अमानक साइलेंसर वाले वाहनों के साइलेंसर जप्त कर चालानी कार्रवाई की गई। वहीं, कई वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा सड़क पर अवैध पार्किंग की गई तो उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अपने वाहनों को व्यवस्थित पार्क करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में सहयोग करें।

Author: Deepak Mittal
