ATM से अपना ही कैश निकालना हुआ महंगा, क्रेडिट कार्ड से लेकर PAN तक, 1 जुलाई से बदल गए पैसों वाले ये नियम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ATM से कैश निकालना हुआ महंगा

टीएम से कैश निकालना 1 जुलाई से महंगा हो गया है. बैंक में रखा अपना ही पैसा अब निकालने में ज्यादा चार्ज देना होगा. 1 जुलाई से कई बैंकों ने निशुल्क निकासी की सीमा के बाद ट्रांजैक्शन चार्ज को बढ़ा दिया है.

एक्सिस बैंक ने 1 जुलाई से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकासी पर एटीएम शुल्क को बढ़ाकर 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया है. जो चार्ज पहले 21 रुपये था, अब वो 23 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह से ICICI बैंक ने अपनी कुछ सेवाओं के लिए सर्विस चार्ज में बदलाव किया है. बैंक के खाताधारकों को डिमांड ड्राफ्ट, मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के ATM से लेनदेन करने पर अब पहले से ज्यादा चार्ज लगेगा.

रेल सफर आज से हुआ महंगा

क्रेडिट कार्ड का नया नियम

देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC ने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव किया है. एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड के शुल्क में बदलाव किया है. नए बदलाव के तहत 10000 से अधिक के मासिक खर्च, 50 हजार से अधिक के यूटिलिटी बिल, 10 हजार से अधिक के ऑनलाइन गेमिंग और रेंट ट्रांजैक्शन, 15000 से अधिक के फ्यूल पेमेंट और थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन के जरिए पेमेंट करने पर 1 फीसदी का शुल्क लगेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 4999 रुपये होगी.

LPG के दाम ने दी राहत

1 जुलाई तो तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम को घटा दिया है. आज से 19 किलो वाला कॉर्मिशियल सिलेंडर 58.50 रुपये सस्ते हो गए हैं. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

पैन कार्ड का नया नियम

1 जुलाई से पैन कार्ड से जुड़ा नियम बदल गया है. 1 जुलाई से पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य हो गया है. इससे पहले आप किसी भी वैध दस्तावेज या जन्म प्रमाणपत्र के जरिए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते थे, लेकिन आज से पैन कार्ड के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है.

इनकम टैक्स के लिए नया नियम

टैक्स भरने वालों के लिए राहत की खबर आई. आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया है. सैलरी पाने वालों के लिए अब रिटर्न भरने की तारीख 46 दिन बढ़ा दी गई है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *